Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Jasmin Bhasin-Aly Goni Marriage: टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस बिग बॉस के बाद एकाएक काफी फेमस हो गई. शो में अली गोनी संग उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. दोनों ने इस दौरान पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. घर के बाहर आने के बाद भी दोनों अक्सर बाहर मूवी और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते हैं. दोनों टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल में से एक है.
अब जैस्मिन भसीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो के देखकर फैंस ऐसे क्यास लगा रहे हैं कि क्या जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने एक दूसरे संग गुपचुप शादी रचा ली है. फोटो में जैस्मिन नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुईं दिख रही हैं. उन्होंने दोनों हाथ में चुड़ा पहना हुआ है. गीली रेत पर बैठी जैस्मिन को ग्रे कॉरडरॉय शर्ट में पर्पल पैंट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ देखा जा सकता है.
इस फोटो के शेयर कर जैस्मिन ने लिखा, ‘शाइनिंग एंड स्माइलिंग’. जैस्मिन इश तसवीर में काफी खूबसूरत लग रही है. जिसके बाद फैंस उन्हें शादी के लिए बधाईयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या तुम्हारी शादी हो चुकी है? बधाईयां”. इसी बीच एक ने जैस्मीन के लुक की तारीफ करते हुए कहा, ”हाथों में इस लाल चूड़ी में आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या अली गोनी के साथ गुपचुप तरीके से जैस्मिन भसीन मिसेज गोनी बन चुकीं हैं.
Also Read: जैस्मिन भसीन की इन तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, पिंक ड्रेस में बेहद हसीन दिखीं एक्ट्रेस, PHOTOS
गौरतलब है कि जैस्मिन की यह तसवीर उनकी शादी की नहीं, बल्कि मोहसिन खान संग आए एक म्यूजिक वीडियो का है. जिसका नाम जिसका नाम है- ‘प्यार करते हो ना’ है. एक्ट्रेस ने अपनी एक बीटीएस फोटो शेयर की है. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. आपको बता दें कि एक बार अली गोनी से एख फैन ने पूछा था कि जैस्मिन से शादी कब कर रहे हो. जिसपर अली ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, ‘जल्द’. जैस्मीन भसीन और एली गोनी के फैन्स अब उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Also Read: जैस्मिन भसीन ने शार्ट ड्रेस में दिखाया जलवा, एक्ट्रेस की मुस्कान पर आया फैंस का दिल
Posted By Ashish Lata