Jasmin Bhasin Birthday: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस को सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की ‘दिल से दिल तक’ से घर-घर पॉपुलैरिटी मिली. उन्हें बिग बॉस 14 में भी देखा गया था. जहां उन्होंने अली गोनी संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया था. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी. आइये जानतें हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें….

जैस्मिन भसीन के बारे में

28 जून 1990 को जन्मी टेलीविजन अभिनेत्री जैस्मिन भसीन राजस्थान के कोटा में पली बढ़ी हैं. एक रूढ़िवादी सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली जैस्मीन ने एक बार खुलासा किया था कि एक्टिंग उनके दिमाग में कभी नहीं था. उन्होंने जयपुर के एक कॉलेज से हॉस्पिटैलिटी में डिग्री हासिल की. लेकिन नियति ने जैस्मिन भसीन के लिए कुछ और ही सोच रखा था. मॉडलिंग एजेंसियों से ऑफर मिलने के बाद, एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में अपना पहला पोर्टफोलियो शूट किया और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

तमिल फिल्म से किया डेब्यू

जैस्मिन भसीन ने साल 2011 में ‘वानम’ नामक तमिल फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की, जिसमें सिलंबरासन, भरत, अनुष्का शेट्टी, प्रकाश राज, सरन्या, सोनिया अग्रवाल और संथानम मुख्य भूमिकाओं में थे. अभिनेत्री को जानवरों से काफी ज्यादा प्या है. हालांकि उन्हें ड्राईविंग से काफी डर लगता है. ये तरह की फोबिया है. उनके टीवी डेब्यू की बात करें तो यह 2015 में ज़ी टीवी के टशन-ए-इश्क से हुआ था. ‘टशन-ए-इश्क’ के बाद जैस्मिन भसीन ‘दिल से दिल तक’ में नजर आईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया. जहां उन्होंने कई खतरनाक स्टंट किया. वह खाने की बहुत शौकीन हैं और हमेशा जंक फूड का आनंद लेती नजर आती हैं.


Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 की टॉफी जीत सकती हैं ऐश्वर्या शर्मा, टॉप 6 में इन कंटेस्टेंट ने बनायी जगह, देखें LIST