Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. वो हमेशा ही अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने क्रिसमस के मौके पर अपने पापा के साथ कई तसवीरें शेयर की थी. यूजर्स ने उनकी तसवीरों पर खूब कमेंट किए. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट में पूछा कि क्या आमिर खान उनके रिश्तेदार है? अब स्टारकिड ने इन कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जवाब दिया है.
स्क्रीनशॉट में एक यूजर ने उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए पूछा, “वह आपके इतने करीब क्यों हैं? क्या वह आपके रिश्तेदार है?” एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट का जवाब दिया और बताया, “वे पिता और बेटी हैं.” इन कमेंट्स को पढ़कर एक और फैन ने जवाब दिया, ‘यार, वह आमिर खान की बेटी है. कंफर्म करने के लिए आप इसे गूगल पर देख सकते हैं.”
एक अन्य नेटीजन ने लिखा, “भाई गूगल झूठ भी बता सकता है कितने चांस हुए हैं की गूगल पर सर्च कुछ करो और आता कुछ और है.” अब आयरा अपनी इंस्टा स्टोरी पर कमेंट थ्रेड का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, “यह नया है. लेकिन हां, गूगल पर पढ़ी हर बात पर विश्वास न करें.” उनका ये स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनके जवाब को काफी पसंद कर रहे हैं.
आयरा खान, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. उनका एक बेटा जुनैद खान भी हैं. आमिर और रीना का 2002 में तलाक हो गया था. आयरा ने 2019 में यूरिपेड्स मेडिया नामक एक नाटक के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें हेज़ल कीच मुख्य भूमिका में थीं.
Also Read: अर्जुन बिजलानी ओमिक्रॉन से संक्रमित, मां कोरोना पॉजिटिव, एक्टर बोले- गले में दर्द और सूजन है…हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि, उनका अभिनय की ओर कभी झुकाव नहीं था. ” उन्होंने आगे कहा कि, मैंने हमेशा कैमरे के सामने होने के बजाय ऑफ-स्टेज या कैमरे के पीछे काम करने के बारे में अधिक सहज और उत्साही महसूस किया है. मैंने अभिनय करने के लिए कभी भी झुकाव महसूस नहीं किया. मैं सीख सकती हूं कि बिना किसी फिल्म के स्टंट कैसे किए जाते हैं. ”