Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है. नुपुर ने आयरा को कुछ महीने पहले फिल्मी स्टाइल में रिंग देकर प्रपोज किया था.
आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर है और उन्होंने Fitnessism की शुरुआत की है. नुपुर कई सलेब्स के ट्रेनर रह चुके है. नुपुर ने आमिर खान और सुष्मिता सेन को ट्रेन किया है.
नुपुर शिखरे अपने हेल्थ को लेकर काफी सजग रहते है. उनके इंस्टाग्राम पर वर्क आउट करते हुए उनकी कई सारी तसवीरें मौजूद है. इंस्टा फॉओलर्स की बात करें तो उन्हें 30.6K लोग फॉलो करते है.
आयरा खान और नूपुर शिखरे की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो 2020 के लॉकडाउन में अपने पिता के घर रहने के लिए शिफ्ट हुई थी. इस दौरान नूपुर उनसे वहां मिली थी और उन्होंने फिटनेस ट्रेनिंग भी ली थी. इसी समय दोनों दोस्त बने थे और फिर उन्हें प्यार हुआ.
आयरा खान और नूपुर शिखरे अपने रिलेशिनशिप में एक कदम और आगे बढ़ गए है. दोनों ने सगाई कर ली है. रेड गाउन में आयरा बेहद हसीन लगी और नूपुर ब्लैक कोट में काफी अच्छे लगे.
इस सेलिब्रेशन का हिस्सा आमिर खान, रीना दत्ता, किरण राव, आजाद राव बने. सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.