Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: टीवी इंडस्ट्री में कई रियलिटी शोज होते हैं, जिसमें जीतने वाले कंटस्टेंट को चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी मिलती है. बीते दिनों इंडियन आइडल 13 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें ऋषि सिंह इस सीजन के विनर बने. उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख का प्राइज मनी, एक मारुति सुजुकी की एसयूवी कार, सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और कई रोमांचक पुरस्कार मिले. हालांकि क्या आपको पता है कि ऋषि ने जितने पैसे जीते हैं, उनके खाते में उतने पैसे नहीं जाएंगे. उन्हें एक निश्चित हिस्सा सरकार को देना होगा.
प्राइज मनी में से इतने रुपये देने होंगे सरकार को
ऋषि सिंह को प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपये मिले है, लेकिन उनके खाते में महज 17 लाख 20 हजार ही आएंगे. 7 लाख 80 हजार रुपये सरकार को टैक्स के रुप में देने होंगे. आपको बता दें कि केबीसी गेम शो, बिग बॉस, नच बलिए, इंडियाज गॉट टैलेंट, फियर फैक्टर और अन्य गेम शो जीतने से अर्जित आय 30% की फ्लैट दर से कर योग्य है. 30% की इस आयकर दर के अलावा, इस 30% कर पर उपकर @% भी लगाया जाएगा और इसलिए गेम शो से ऐसी जीत पर कुल कर की दर 31.20% बनती है.
प्राइज मनी का क्या करेंगे ऋषि
ऋषि सिंह से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह अपनी प्राइज मनी के साथ क्या करेंगे. जिसपर सिंगर ने कहास “मैं इस पैसे से अपने संगीत को सीखने और विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करना चाहता हूं. मैं अब अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन चाहता हूं. मैं इस हद तक बढ़ना चाहता हूं कि मैं किसी दिन शो में जज के रूप में वापस आऊं. इस बीच, मुझे शो के दौरान कई प्लेबैक ऑफर मिले हैं, जिन्हें मैं अपने संगीत वीडियो के साथ आगे बढ़ाऊंगा.” उन्होंने कहा कि अब एक और ख्वाहिश है जो पूरा करना चाहता हुं, वो है अपने आदर्श अरिजीत सिंह से मिलना चाहता हूं. मैं उनका दीवाना हूं.