Surroor 2021 : रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अपना नया म्यूजिक एलबम ‘सुरूर 2021’ (Surroor 2021) लेकर आ गए हैं. इस एल्बम का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में हिमेश के साथ उदिति सिंह नजर आ रही हैं. इस गाने को म्यूजिक, लिरिक्स भी हिमेश ने ही दिये है. यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस एलबम के बाकी गाने बाद में रिलीज किए जाएंगे. उदिति सिंह न्यूकमर है और इसी वीडियो से डेब्यू कर रही हैं. हिमेश और उनकी केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है.