Indian Idol 12: सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में इस हफ्ते गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) बतौर गेस्ट बनकर आने वाले हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट अपने गानों से जजेस को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करेंगे. शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जावेद अख्तर शनमुखप्रिया (Shanmukha Priya) के गाने की तारीफ करते है. साथ ही इस बात का खुलासा भी करते है कि किस वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है.

सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ‘इंडियन आइडल 12’ के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है. इसे शेयर कर लिखा हुआ है, शनमुखप्रिया ने हिला दिया स्टेज और कर दिया जावेद अख्तर को काफी इंप्रेस. वीडियो में शनमुखप्रिया जावेद अख्तर की फरमाइश पर ‘मैं हूं झूम झूम झूम झूम झुमरू’ गाना गाती हैं.

शनमुखप्रिया की गायिकी को सुनने के बाद जावेद अख्तर ने उन्हें कहा, ‘मैंने आपके कई गाने यूट्यूब पर देखे हैं और आज मैंने तुम्हें लाइव गाते हुए देख रहा हूं. सोशल मीडिया पर तुम्हारे बारें में क्या रिएक्शन है. मैं यह समझता हूं कि तुम्हारी काफी बुराई होनी चाहिए. लोग तुम्हारे खिलाफ बोलते होंगे. वो तुम्हें बैन करने की मांग भी करते होंगे.’

आगे जावेद अख्तर कहते हैं, ‘कोई भी लड़की जो इतनी स्मार्ट हो,जितनी तुम हो. इतनी कॉम्पिटेंट हो, जितनी तुम हो. कान्फिडेंट हो, जितनी तुम हो. हिंदुस्तान के मर्दों को अच्छी नहीं लगती. उनको कौनसी लड़की पसंद आती है, जो थोड़ी सी झिझकती हो, शर्मीली हो. जो सोचती हो मैं ठीक से कर पाउंगी या नहीं लेकिन तुम कहती है कि मुझसे बेहतर कोई नहीं कर पाएगा.’

फिर वो कहते है, तुम जैसा कर रही है वैसे करती रहो दोस्त तुम्हार भविष्य बहुत उज्जवल है. ये सुनकर शनमुखप्रिया काफी खुश हो जाती है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि शनमुखप्रिया को उनकी गायिकी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कई बार उन्हें शो से बाहर करने की मांग यूजर्स कर चुके है.