Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Indian Idol 12 : रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ बीते एपिसोड के लिए लोगों की भारी नाराजगी झेलनी पड़ी. जब शो में गेस्ट बनकर आये गायक और एक्टर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने दावा किया कि उन्हें पहले से ही कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था. अमित कुमार ने यह भी कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट देने से भी इंकार कर दिया गया था. अब शो के लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें आदित्य नारायण ने अमित कुमार पर निशाना साधा है.
प्रोमो में आदित्य को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “शो खत्म होने से पहले, मैं आपसे एक जरूरी सवाल सानू दा, रूप कुमार जी और अनुराधा जी से पूछना चाहता हूं. आपने आज हमारे कंटेस्टेंट्स की खूब तारीफ की. यह आपके दिल से था या किसी और के कहने पर. हमारी टीम ने आपको ऐसा करने के लिए कहा था?” बता दें कि इस हफ्ते शो में कुमार शानू, अनुराधा पौडवाल और रूप कुमार राठौड़ नजर आनेवाले हैं.
इसके जवाब में कुमार सानू कहते नजर आ रहे हैं कि, “एक दम दिल से. दिल से जिगर से तारिफें की है. वे बेहतरीन गायक हैं. जो कुछ भी किया बहुत ही जबर्दस्त तरीके से किया. ये लोग जाते हैं तो लगता है बहुत अनुभव है इनको. एक रियेलिटी शो में इतने मंझे हुए सिंगर नहीं होते हैं. आपके नौ के नौ सिंगर हीरा हैं. हमने जो तारीफ की है वो दिल से की है. इसमें कोई दो राय नहीं है.
Also Read: निया शर्मा को इस बॉलीवुड एक्टर पर है क्रश, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कर दिया खुलासा
पिछले दिनों आदित्य नारायण ने स्पॉटबॉय’ से बातचीत में कहा था, ‘अमित जी की बात का पूरा सम्मान करते हुए कहना चाहता हूं कि किसी लेजेंड के लेगेसी को एक-दो घंटे में दिखाना आसान काम नहीं होता. लेकिन हम हमेशा इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करते हैं, वो भी इन हालातों में. इस महामारी के माहौल के बीच सीमित टीम, संसाधन और क्रू के साथ हम दमन में शूटिंग कर रहे हैं. बावजूद हम हर हफ्ते लोगों के कुछ न कुछ फ्रैश लाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बाकी चैनल पुराने एपिसोड्स ही चला रहे हैं.’
गौरतलब है कि अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘ किशोर कुमार जैसा कोई नहीं गा सकता, उनकी पर्सनैलिटी बहुत ऊपर है. आज के युवाओं को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, वे सिर्फ ‘आराधना’ के सॉन्ग ‘रूप तेरा मस्ताना’ जानते हैं. मैंने वही किया जो मुझसे करने को कहा गया था. मुझसे कहा गया था कि सबकी तारीफ करनी है, वहीं मैंने किया.’