Indian Idol 12 : सिगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) में इस वीकेंड काफी धमाका और जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली हैं. इस हफ्ते शो गेस्‍ट के तौर पर अनु मलिक (Anu Malik) और उदित नारायण (Udit Narayan) मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. शो के कंटेस्‍टेंट उन्‍हीं के सुपरहिट सॉन्‍ग्स गाकर मेहमानों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. इस बीच शो का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अनु मलिक नाराज होकर स्‍टेज छोड़ते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में शो के कंटेस्‍टेंट पवनदीप ‘रिफ्यूजी’ फिल्म का गाना ‘पंछी नदिया पवन के झोंके’ गाते नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद गेस्‍ट और तीनों जज उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं, लेकिन अचानक नाराज को होकर अनु मलिक अपनी सीट से उठकर बाहर निकलते हुए नजर आते हैं. वो अपनी सीट छोड़ते हुए कहते हैं, बस अब बहुत हो गया. क्या चल रहा है? छोड़ो भैया छोड़ो.’

अनु मलिक अपना माइक्रोफोन निकालकर बाहर निकल जाते हैं. नेहा कक्‍कड़ शॉक्‍ड नजर आती हैं, वहीं हिमेश रेशमिया कहते हैं, अरे सच में चले गए क्‍या?’. वहीं पवनदीप के चेहरे पर भी शिकन नजर आती है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और पवनदीप को सपोर्ट कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा क्‍या वाकई अनु मलिक चल गए हैं या सिर्फ उन्‍होंने पवनदीप को डराने के लिए ये ड्रामा रचा था.

Also Read: FIAF अवॉर्ड पानेवाले पहले भारतीय बने अमिताभ बच्‍चन, सोशल मीडिया पर लिखा – सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं…

बता दें कि, इस वीकेंड जानेमाने कम्पोज़र एवं सिंगर अनु मलिक के अलावा 90 के दशक के सुर सम्राट उदित नारायण और प्रतिभाशाली गीतकार समीर भी शामिल होंगे. ये तीनों अपनी अनमोल नसीहतों और संगीत के ज्ञान से टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स का हौसला बढ़ाएंगे. इस मौके पर तीनों संगीत सितारे अपने दौर के कुछ किस्से भी सुनाएंगे. वो यह भी बताएंगे कि किस तरह हर दौर में संगीत बदलता रहा, लेकिन एक चीज अब भी बरकरार है, और वो है टैलेंट, जिसे इंडियन आइडल जैसे मंच पर बढ़ावा मिलता है.

गौरतलब है कि शो को नेहा कक्‍कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. बता दें कि अनु मलिक का इस शो से पुराना नाता रहा है. उन्होंने 2004 से लेकर 2019 तक इस सिंगिंग रियलिटी शो को जज किया था. हालांकि मीटू का आरोप लगने के बाद उन्‍हें शो से रिप्‍लेस कर दिया गया था.