मधुर भंडारकर की फिल्म भारत लॉकडाउन का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. वीडियो आपको कोरोना के दिनों में ले जाएगा, जिसमें लोग सड़कों पर पैदल चल रहे हैं, कई मजबूर होकर घरों में बैठे हुए है. फिल्म में प्रतीक बब्बर, अहाना कुमरा और श्वेता बसु प्रसाद मुख्य भूमिका में है. टीजर की शुरुआत कोविड-19 महामारी के कारण भारत में पहले लॉकडाउन की ऐतिहासिक घोषणा के साथ होती है.

धमाकेदार है टीजर

देश के अलग-अलग हिस्सों से फुटेज दिखाते हुए, यह लोगों के जीवन पर लॉकडाउन के प्रभाव को दर्शाता है. श्वेता बसु एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखाई दे रही हैं, जो लॉकडाउन की घोषणा के बीच कोविड-19 की गंभीरता पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं. प्रतीक एक प्रवासी मजदूर की भूमिका निभाते हैं, जो काम की कमी के कारण अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर लौटने के लिए मजबूर है.


लॉकडाउन को दिखाती है फिल्म

वहीं अहाना कुमरा बतौर पायलट घर में फंसकर शराब का सहारा लेती दिख रही हैं. कुल मिलाकर, फिल्म कोविड महामारी के सबसे खराब पल को अनफिल्टर्ड तरीके से दिखाने का वादा करती है. इंडिया लॉकडाउन 2 दिसंबर को Zee5 पर स्ट्रीम होगी. टीजर शेयर करते हुए निर्देशक ने लिखा, “जिस त्रासदी को आप जानते हैं, अनकही कहानियां जो आप नहीं जानते!” मधुर भंडारकर ने 2021 में इंडिया लॉकडाउन की घोषणा की थी. उन्होंने इससे पहले कलाकारों के साथ पोस्टर साझा किया था. उनकी आखिरी फिल्म तमन्ना भाटिया अभिनीत बबली बाउंसर थी, जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पाई.

Also Read: Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट टीना दत्ता पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, गोल्डन ड्रेस में दिखाई हॉट अदाएं
इंडिया लॉकडाउन का फर्स्ट पोस्टर

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने इंडिया लॉकडाउन का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया था. फिल्म की कई सारी शूटिंग लॉकडाउन में ही की गई थी. इसमें आपको सन्नाटा देखने को मिलेगा. लोग बेबस बैठे हुए है. हमारे फ्रंटलाइन वर्कर काम पर लगे हुए है. सभी जगह अफरा-तफरी का माहौल है. ये फिल्म आपको 2 साल पीछे लेकर जाएगी.