Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Hamare Do) का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम वेधा सज्जेया (Vedha Sajjeya) है. इस गाने में कृति सेनन और राजकुमार राव दुल्हा-दुल्हन की तरह लग रहे हैं. ये एक वेडिंग सॉन्ग है, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री कमाल दिख रही है. गाने का पिक्चारइजेशन बहुत ही सुंदर है. भारद्वाज, वरुण जैन और सचिन-जिगर ने इस गाने को गाया है. फिल्म का यह तीसरा गाना है, इससे पहले ‘कमली’ और ‘बांसूरी’ सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिला था.