Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, बनेगी दीपिका के साथ Fighter में जोड़ी, यहां देखें मोशन पोस्टर

Hrithik Roshan Birthday, Happy Birthday Hrithik Roshan, Hrithik and Deepika in Fighter :आज ऋतिक रोशन अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर सुपरस्टार ने फैंस को जो तोहफा दिया है वो है फाइटर फिल्म की अनाउंसमेंट. आपको बता दें फाइटर का मोशन पोस्टर भी आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 4:07 PM
an image

आज ऋतिक रोशन अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर सुपरस्टार ने फैंस को जो तोहफा दिया है वो है फाइटर फिल्म की अनाउंसमेंट. आपको बता दें फाइटर का मोशन पोस्टर भी आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी.

ऋतिक ने पोस्ट किया, “#Fighter के रूप में मारफ्लिक्स के विजन की झलक पेश कर रहा हूं. दीपिका पादुकोण के साथ अपनी पहली उड़ान की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”” दीपिका पादुकोण ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म को 30 सितंबर, 2022 को रिलीज करने की योजना है. इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी आज रिलीज किया गया है जिसमें ऋतिक रोशन की आवाज सुनाई देती है, वे कहते है, “दुनिया में मिल जाए आशिक कई, पर वतन से हसीन सनम नहीं होता. हीरों में सिमट कर, सोने से लिपट कर मरते हैं कई, पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता.”

इससे पहले सिद्धार्थ की दो फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं ऋतिक

इससे पहले भी ऋतिक 2014 में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म बैंग बैंग का हिस्सा थे, इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ थीं. इसके बाद साल 2019 में रिलीज सुपरहिट फिल्म वॉर का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ने ही किया था, इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर श्राफ साथ दिखाई दिए थे. यह तीसरी बार है जब ऋतिक सिद्धार्थ के निर्देशन में बनने वाली फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं.

फैंस ने की थी ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को साथ में देखने की डिमांड

ऋतिक और दीपिका के फैंस दोनों की जोड़ी को साथ में देखने की काफी दिनों से डिमांड कर रहे थे. पिछले दिनों दीपिका के जन्मदिन पर हमने आपको बताया था कि फैंस दोनों की जोड़ी को फिल्म में साथ देखना चाहते हैं. ऋतिक ने दीपिका को उनके जन्मदिन पर विश भी किया था, एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा था जन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी @deepikapadukone! चमकते रहो और दुनिया को चकाचौंध करो जैसे तुम करती हो. शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ.

पिछले दिनों ऋतिक ने शेयर कि थी अपनी ये तस्वीर

पिछले दिनों ऋतिक रोशन ने अपने नए प्रोजेक्ट को शुरु करने से पहले अपनी तस्वीर शेयर की थी. इसमें ऋतिक का माचो लुक लोगों को काफी पसंद आया था. इस तस्वीर को ऋतिक ने कैप्शन दिया था बैक ऑन सेट, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस तस्वीर में ऋतिक हलके हरे रंग के टी शर्ट में नजर आ रहे थे.

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version