Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Hostel Daze season 3 teaser: लोकप्रिय वेब सीरीज हॉस्टल डेज के तीसरे सीजन का टीजर मंगलवार को जारी कर दिया गया. यह शो एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में दोस्तों के एक ग्रुप की जिंदगी को ट्रैक करता है, जिसमें प्रत्येक सीज़न उनके शैक्षणिक कैलेंडर के एक साल पर फोकस करता है. नए सीज़न में ग्रुप इंजीनियरिंग कॉलेज के ‘मिड-लाइफ क्राइसिस’ तीसरे साल में एंट्री करता है. टीजर कुछ झलकियों के साथ शुरू होता है और पहले दो सीज़न के एक मिनी रीकैप के रूप में बताता है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में हर साल कैसे अलग होता है. फिर हम तीसरे वर्ष और नए फुटेज में आते हैं, जिसे कथाकार ‘छात्रावास के मध्य जीवन संकट’ के रूप में वर्णित करता है. वहीं इस टीजर में दिवंगत कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव की भी झलक दिख रही है जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो गये हैं. हॉस्टल डेज़ सीज़न द वायरल फीवर (TVF) द्वारा बनाया गया है और अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित है. तीसरे सीजन का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 16 नवंबर को होगा.