PHOTOS: Yo Yo Honey Singh Girlfriend? कौन है टीना ठडानी, जिसके प्यार में दिल हार बैठे हैं हनी सिंह
Honey Singh with Girlfriend Tina Thadani: रैपर हनी सिंह को दोबारा प्यार हो गया है. रिपोर्ट्स की माने तो सिंगर मॉडल टीना ठडानी को डेट कर रहे है. दोनों की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. आइये जानते हैं उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में...
![PHOTOS: Yo Yo Honey Singh Girlfriend? कौन है टीना ठडानी, जिसके प्यार में दिल हार बैठे हैं हनी सिंह 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/5aa02305-9d36-48be-a193-76dca4ba9693/honey_singh_girlfriend_pic.jpg)
रैपर हनी सिंह इन-दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. उनको दिल्ली के एक इवेंट में अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया. ये गर्लफ्रेंड कोई नहीं बल्कि मॉडल टीना ठडानी है.
हनी सिंह को एक टीना का हाथ थामे लोगों के बीच देखा गया. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी पेशे से एक मॉडल है. उन्होंने कई रैंप वॉक में शो किया है. एक्ट्रेस ने 2008 में आई द मोल से लेकर ड्रिफिटर्स अनारकली जैसी फिल्मों में काम किया है.
हाल ही में उन्हें सिंगर हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो पैरिस का ट्रिप में देखा गया. इस गाने में उनकी ग्लैमरस अदाओं के हर तरफ चर्चे थे. हर कोई उनकी डांसिंग स्कील की तारीफ कर रहा था.
टीना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती है. जिसे देखकर फैंस आहे भरते है. टीना फिटनेस फ्रीक भी है. वह तसवीरों में अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करना कभी नहीं भूलती.