Happy Birthday Tom Cruise: अपने हैंडसम चेहरे और स्टनिंग लुक्स से दुनिया को दीवाना बनाने वाले एक्टर टॉम क्रूज अपना 62वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. वैसे तो यह किसी परिचय के मौहताज नहीं, लेकिन बता दें कि पेशे से यह एक अमेरिकन प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. विदेशी एक्टर होने के बावजूद इनकी पॉपुलैरिटी दुनिया भर में है. आज के समय में शायद ही कोई होगा, जिसने टॉम क्रूज का नाम न सुना हो. 62 साल की उम्र होने के बावजूद टॉम इतने चार्मिंग हैं कि आज भी लड़कियां इन्हें दिल दे बैठती हैं.

टॉम क्रूज ने इस फिल्म से किया एक्टिंग डेब्यू

टॉम क्रूज एक ऐसे एक्टर हैं, जिसने अपने 40 साल के करियर में एक फिल्म भी फ्लॉप नहीं दी, बल्कि इनकी सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टंट्स के लिए मशहूर हैं. टॉम क्रूज ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 1981 की फिल्म एंडलेस लव से किया. पहली फिल्म होने के साथ, यह फिल्म सुपरहिट भी रही. इसके बाद एक्टर द आउटसाइडर्स, टॉप गन, द कलर ऑफ मनी, कॉकटेल, रेन मैन, और द फर्म समेत कई सुपरहिट दिए.

Also Read आशा भोसले के रेस्टोरेंट में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को पसंद आई यह इंडियन डिश, दो बार किया ऑर्डर, तसवीर वायरल

पादरी बनना चाहते थे टॉम क्रूज

टॉम क्रूज को अपने स्कूली जीवन के दौरान 15 से ज्यादा स्कूल बदलने पड़े, इसकी वजह उनके पिता का प्रोफेशन था. उनके जीवन में ठहराव तब आया जब उनकी मां ने दूसरी शादी की. लेकिन हम उनके माता पिता की बात नहीं बल्कि उनके सपने के बारे में बात करेंगे. दरअसल, टॉम जब 10वीं कक्षा में थे, तब वह पादरी बनना चाहते थे. जैसे-जैसे वह बड़े हुए उन्होंने अपने सपनों को एक मोड़ दिया और एक्टिंग की ओर उनका रुझान बढ़ गया.

कब मनाया जाता है टॉम क्रूज डे?

टॉम क्रूज जीतने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी. यही कारण है कि साल 2006 के बाद से जापान में 10 अक्टूबर को टॉम क्रूज डे मनाया जाता है. इसकी वजह टॉम का देश के प्रति प्यार और सम्मान है.

Also Read Mirzapur 3: पंचायत के ‘सचिव जी’ दिखेंगे मिर्जापुर 3 में, अली फजल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कालीन भैया से जुड़ी…