Golden Globes 2025: भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ नहीं जीत पाई गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
लॉस एंजिलिस : एक अपीली अदालत ने यह कहते हुए एकमत से माइकल जैकसन के चिकित्सक के खिलाफ अनजाने में हत्या की पुष्टी की है कि सुनवाई के दौरान ठोस साक्ष्य पेश किए गए.कैलिफोर्निया के द्वितीय ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ अपील ने कल अपना फैसला सुनाया.
यह फैसला हृदय रोग विशेषज्ञ कोनराड मुर्रे के रिहा होने के तीन माह से भी कम समय बाद आया है. मुर्रे वर्ष 2009 में जैकसन की मौत के सिलसिले में बाद दो साल की जेल की सजा काट चुके हैं.
68 पृष्ठ के फैसले में मुर्रे के खिलाफ सबूतों की तफसील है.