Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टेलीविजन उद्योग के क्यूटेस्ट कपल में से एक है. वे बिग बॉस 15 के घर में मिले और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. दोनों के फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद है, वे दोनों को तेजरन के नाम से बुलाते है. इन-दिनों तेजस्वी जहां नागिन 6 के शूटिंग में बिजी हैं, वहीं करण अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. होली का त्योहार करीब आ रहा है, ऐसे में यह पहली बार है जब तेजस्वी और करण एक साथ रंगों का त्योहार मनाएंगे और नागिन 6 की अभिनेत्री निश्चित रूप से इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.
तेजस्वी प्रकाश ने बताये प्लैनस
एटाइम्स की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में, तेजस्वी प्रकाश को यह कहते हुए सुना गया था, “होली के लिए मैं कापी एक्साइटेड हुं, देखते हैं कि मैं कब शूट से निकलूंगी उसी के अनुसार योजना बनाऊंगी. यह करण और मेरी पहली होली है…जब भी हमें समय मिलेगा हम मनाएंगे. हमने कई चीजे प्लान कर रखी है.” उन्होंने आगे अपने सभी प्रशंसकों को तेजरन पर इतना प्यार बरसाने के लिए थैक्यू भी बोला. उन्होंने कहा, आप सभी ने हमारे व्यक्तिगत कार्यों को भी प्यार और समर्थन किया है. हमारा समर्थन करते रहें. सभी को होली की शुभकामनाएं.”
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रोका की अफवाह
आपको बता दें कि हाल ही में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रोका जाने की अफवाह तेजी से फैली थी. जब करण कुंद्र के परिवार को तेजस्वी के घर के बाहर स्पॉट किया गया था. हालांकि दोनों ने अबी इसपर कोई भी टिप्पणी नहीं की है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो, तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में व्यस्त हैं. इस सीरियल में तेजा को सब तरफ से ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा शो लॉक अप में व्यस्त हैं. अकासा सिंह के साथ उनका एक म्यूजिक वीडियो भी आ रहा है. गाने की रिलीज डेट अभी पता नहीं चल पाई है.
Posted By Ashish Lata