Hina Khan Video: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान अपने स्ट्रगल और जीत को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बज क्रिएट करती हैं. फिलहाल उनकी कीमोथेरेपी चल रही है, जिसके कारण एक्ट्रेस को कई दुख और तकलीफों से गुजरवा पड़ रहा है. अब एक्ट्रेस ने उस शख्स से फैंस को रूबरू करवाया है, जिन्होंने उन्हें कैंसर से लड़ने की ताकत दी. फिलहाल हिना गोवा में घूम रही है और वहां उनकी मुलाकात देवी नाम की एक लेडी से हुई. क्लिप में, दोनों बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और वो महिला उन्हें दुआं दे रही हैं. वीडियो में देवी को यह कहते हुए सुना जाता है, “हमेशा आपके लिए दुआ है. आपको कुछ नहीं होगा. आप सही सलामत रहेंगी. यही भगवान से दुआ है. हमेशा मैं आपके साथ हूं.” देवी की तारीफ करते हुए, हिना ने लिखा, “देवी से मिलें… उन लोगों की सीरीज में एक और जुड़ाव जिन्होंने मुझे प्रेरित किया. हम हर दिन गोवा में समुद्र तट पर मिलते थे और हम इतने मिलनसार हो गए कि हम अपनी कहानियां बिना किसी फिल्टर के शेयर करते थे. उनकी सच्ची उदारता और स्नेह बिना किसी स्वार्थ के हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी, आपकी सभी दुआओं और आशीर्वादों के लिए धन्यवाद, देवी.” फिलहाल, हिना की कीमोथेरेपी खत्म होने वाली है.

Read Also- Hina Khan Health Update: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की झड़ गई हैं आइब्रो और आंखों की पलकें, बोलीं-ये मेरी आखिरी…

Read Also- Adah Sharma:हिना खान को शो में रिप्लेस करने पर अदा शर्मा ने दी सफाई