Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Hina Khan: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान अपनी लाइफ की मुश्किलों से लड़ते हुए भी हर दिन को एंजॉय कर रही हैं. इन दिनों हिना ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन उनकी हिम्मत और पॉजिटिव एटिट्यूड सबके लिए एक इंस्पिरेशन बन गया है. इसी बीच उन्होंने एक दिलकश ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.
गुलाबी साड़ी में हिना का कहर
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो गुलाबी साड़ी और येलो ब्लाउज में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक बेहद ग्लैमरस और ट्रेडिशनल है, जिसे उनके फैंस दिल खोलकर पसंद कर रहे हैं. हिना ने इन तस्वीरों में ग्लोसी मेकअप, माथे पर बिंदी और कानों में बड़े झुमके कैरी किए हैं, जो उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं.
फैंस हुए हिना के इस लुक के दीवाने
हिना खान का ये ट्रेडिशनल अंदाज उनके फैंस के बीच तहलका मचा रहा है. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “साड़ी की सदाबहार सुंदरता..” और उनकी ये अदाएं सच में सबको मदहोश कर रही हैं. हिना की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं, जो उनके आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी को दर्शाता है.
हिना की जिदंगी में हिम्मत और पॉजिटिविटी
ब्रेस्ट कैंसर के बावजूद हिना अपने हर लम्हे को जी रही हैं और फैंस के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई हैं.