टीवी एक्ट्रेस हीना खान का लेटेस्ट सॉन्ग मैं भी बर्बाद रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में हिना खान का लुक फैंस को हैरान कर रही है. वहीं उनकी और अंगद बेदी की रोमांटक केमिस्ट्री भी फैंस का दिल धड़का रही हैं. इस गाने को यासीर दास ने गाया है. इसका म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने दिया है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.