हिना खान का म्यूजिक वीडियो Patthar Wargi हुआ रिलीज, बी प्राक ने दी है आवाज

hina khan music video patthar wargi release on the occasion of eid 2021 watch video bud : हिना खान का न्यू म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वरगी' (Patthar Wargi) रिलीज हो गया है. उन्होंने अपने नए गाने के जरिए फैंस को ईद का तोहफा दिया है. इस पंजाबी गाने का म्यूजिक बी प्राक ने दिया है. हिना खान के साथ इस म्यूजिक वीडियो में तन्मय सिंह भी नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 3:41 PM
an image

https://www.youtube.com/watch?v=fCXgsIpeOdo

हिना खान का न्यू म्यूजिक वीडियो ‘पत्थर वरगी’ (Patthar Wargi) रिलीज हो गया है. उन्होंने अपने नए गाने के जरिए फैंस को ईद का तोहफा दिया है. इस पंजाबी गाने का म्यूजिक बी प्राक ने दिया है. हिना खान के साथ इस म्यूजिक वीडियो में तन्मय सिंह भी नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं. लोग उनके इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version