Hina Khan Photo in Transparent dress : टीवी एक्‍ट्रेस और रियलिटी शो बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुकीं हिना खान इन दिनों मालदीव में हॉलीडे मना रही हैं. वो यहां अपने ब्‍वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और पेरेंट्स संग क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर हॉलीडे की कई खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रही हैं जिसपर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं. अब नागिन एक्‍ट्रेस ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

हिना खान ने अपनी तसवीरें शेयर करते हुए इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘ लड़कियों को सिर्फ सूरज चाहिए.’ इन तसवीरों में हिना खान व्‍हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं. वह सिर में हैट लगाए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह समुद्र किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस की से तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

एक यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत है मैम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप वापस आ जाओ मैम, हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ जिस तरह आप बिग बॉस के घर में रोज नए नए आउटफिट्रस ट्राई करती थी क्‍या आप रीयल लाईफ में भी ऐसे हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैम प्‍लीज एक रिप्‍लाई.’

टीवी के अलावा फिल्मों और वेब सीरिज में भी नजर आ चुकी हैं हिना

हिना खान की इसी साल वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ भी रिलीज हुई थी. इसके अलावा वह नागिन के चौथे सीजन में नागेश्वरी का रोल भी करती नजर आई थीं. हिना खान ने अपने टीवी करियर में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. वह बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ में भी काम कर चुकी हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता’ के राइटर ने की आत्‍महत्‍या, परिवार को इस बात का शक, सुसाइड नोट बरामद

मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी

कुछ समय पहले ही हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

इंस्‍टाग्राम पर 1 करोड़ फॉलोवर्स

इससे पहले हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ होने पर फैंस को धन्यवाद कहा था. हिना इस तसवीर में गुब्बारों के साथ पोज देते नजर आई थी. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा था, ’10 मिलियन स्ट्रॉन्ग. धन्यवाद.’ बता दें कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है. इस मौके पर अभिनेत्री ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया.