Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Himanshi Khurana Hospitalized : बिग बॉस 13 की प्रतिभागी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. पंजाब के लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले ही हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 25 सितंबर को हिमांशी खुराना किसान रैली में शामिल हुई थीं. शुरुआती दिनों में हिमांशी में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे थे लेकिन अब उन्हें तेज बुखार आने लगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाबी सिंगर को करीब 105 डिग्री बुखार था और उनके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी काफी घट गयी थी. जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल हिमांशी खुराना की डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
स्पॉटब्वॉय ने करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा, शनिवार शाम को हिमांशी खुराना की कोविड -19 की जांच पॉजिटिव आई थी. वह घर पर ही क्वारेंटीन थी. लेकिन मंगलवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उनकी ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम हो गई थी अैर उन्हें 105 डिग्री बुखार था. हिमांशी को एंबुलेंस से चंडीगढ़ से लुधियाना शिफ्ट किया गया. अब वह डॉक्टर्स की निगरानी में है.’
बता दें कि हिमांशी खुराना ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘ मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. सारी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है. आप जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी. वह जगह काफी भीड़ वाली थी. मुझे शूट पर जाना था लेकिन इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट करवाने का सोचा. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से कहना चाहती हूं कि वह सभी अपना कोरोना टेस्ट करा लें. आने वाली रैलियों में सावधानियां बरतें. आप कतई इस बात को ने भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए आप अपना ख्याल रखें.’
Also Read: Bigg Boss 14: क्या सलमान खान के शो में आने वाली हैं राधे मां? इस वायरल वीडियो को देखकर खुद ही समझिए
बीते दिनों हिमांशी खुराना ने खुलासा किया था कि वह पीसीओएस के दर्द से गुजर रही हैं और उनकी हालत बेहद खराब है. स्पॉटब्वाय से बातचीत में एक सूत्र ने बताया था कि, ‘उनका पीसीओएस बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया है. जिसकी वजह से उन्हें सूजन आ गई है और बहुत ब्लीडिंग हो रही है. एक्ट्रेस की हालत इतनी खराब है कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं. जिसके कारण वो फ्लाइट में उन्हें व्हील चेयर के जरिए अंदर ले जाया गया था.
Posted By: Budhmani Minj