Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Happy Birthday Sona Mohapatra: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर सोना मोहपात्रा आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 17 जून 1976 को कटक, उड़ीसा में जन्मी सोना इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं. सिंगिंग के अलावा सोना को उनके बेबाक बोलने के अंदाज और कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है. लेकिन आज उनके कंट्रोवर्सी की नहीं बल्कि उनके करियर से लेकर उसमें लाइफ के बारे में सब कुछ जानेंगे.
सोना के क्लोज अप एड के जिंगल से मिली पहचान
सोना महापात्रा को बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक था. उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत कई जिंगल्स में अपनी आवाज देकर की है, लेकिन उन्हें पापुलैरिटी क्लोज अप एड के ‘पास आओ ना’ जिंगल से मिली थी. इस जिंगल के बाद सोना को टाटा साल्ट जैसे कई टीवी कमर्शियल में भी जिंगल्स गाने के ऑफर मिले. सोना ने 30 अलग-अलग भाषाओं में जिंगल्स गए हैं. इसके अलावा सोना मोहपात्रा ने अमिताभ बच्चन के परिवार के पॉपुलर लोरी सॉन्ग को भी गाया है.
Also Read कभी कीर्तन में गाते थे मीका सिंह…आज प्राइवेट आइलैंड के साथ करोड़ों की संपति के मालिक हैं
आमिर खान की इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
सोना महापात्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू आमिर खान स्टारर साल 2011 में आई फिल्म Delhi Belly में बेदर्दी राजा के गाने से किया था. इसके बाद सोना ने फिल्म तलाश में जिया लागे ना, पंजाबी लोक गीत अंबरसरिया, उड़िया गाना रंगाबाती और खूबसूरत फिल्म के गाने नैना जैसे कई सुपरहिट गाने दिए.
सोना मोहपात्रा का परिवार
सोना महापात्रा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने म्यूजिक कंपोजर राम संपत से शादी की है. सोना मोहपात्रा की म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर राम संपत से पहली मुलाकात साल 2002 में हुई थी, जिस वक्त वह मारिको के साथ ब्रांड मैनेजर के तौर पर काम करती थी. वहां, उन दोनों को म्यूजिक डायरेक्टर राम माधवानी ने एक दूसरे से इंट्रोड्यूस करवाया था, जो संपत के साथ लेट्स टॉक में काम कर रहे थे. धीरे धीरे एक दूसरे से मिलने लगे दोस्ती हुई और फिर वह साल 2005 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की अपनी OmGrown नाम की म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी भी है. इसके अलावा दोनों के अपने अपने स्टूडियोज भी हैं.
प्रभात खबर की ओर से सोना मोहपात्रा को हैप्पी बर्थडे.