Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Govinda: अभिनेता से नेता बने गोविंदा 16 नवंबर को चुनाव प्रचार करने के लिए जलगांव पहुंचे थे. यहां अचानकर एक्टर की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें बीच में ही रोड शो छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा.
गोविंदा रोड शो छोड़कर निकले मुंबई
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा जलगांव में मुक्ताईनगर, बोदवाड, पचोरा और चोपड़ा जैसे इलाकों में प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान एक्टर की तबीयत बिगड़ने लगी. यह घटना उनके पैर में गोली लगने के ठीक एक महीने बाद हुई. कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने और भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सत्तारूढ़ गठबंधन को वोट देने का आग्रह किया. कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद गोविंदा हाल ही में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे.
गोविंदा के पैर में लगी थी गोली
अक्टूबर 2024 में बॉलीवुड अभिनेता ने गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी. जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एक्टर की सर्जरी हुई. कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि गोविंदा ठीक हो रहे हैं और जल्द ही डांस भी करेंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा ने हाल के महीनों में राजनीतिक वापसी की. वह 1980 और 1990 के दशक की फिल्मों में अपने बेहतरीन डांसिंग स्कील और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने लव 86, स्वर्ग, दूल्हे राजा और पार्टनर जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
Also Read- Govinda को कब और कैसे लगी थी गोली, एक्सीडेंट के 3 दिन बाद बताया पूरा सच, कहा ‘एक शो के लिए जा रहा…’