Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विराट चव्हाण की भूमिका से घर-घर पॉपुलर हुए नील भट्ट को आज कौन नहीं जानता है. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. सीरियल में उनकी और सई की केम्स्ट्री काफी पॉपुलर हुआ करती थी. हालांकि लीप की वजह से उन्हें शो को छोड़ना पड़ा. जिसके बाद वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ बिग बॉस 17 में दिखाई दिए. यहां नील ने अपने जबरदस्त गेम प्लान से दर्शकों का दिल जीत लिया. अब उनकी झोली में एक और नया प्रोजेक्ट आ गया है.
नील भट्ट इस सीरियल में आएंगे नजर
नील भट्ट टीवी स्क्रीन ‘मेघा बरसेंगे’ से एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस सीरियल में उनके साथ नेहा राणा और किंशुक महाजन भी हैं. हाल ही में कलर्स की ओर से शो का नया प्रोमो शेयर किया गया. शो की कहानी एक लड़की (नेहा राणा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के बाद अपने पति की ओर से अकेली रह जाती है. टीजर में दिल टूटने, समाज के ताने और अपने माता-पिता की टूटी आकांक्षाओं से निपटने में आने वाली कठिनाइयों की झलक मिलती है. वह दूसरे देश में जाने का फैसला करती है और तभी उसकी मुलाकात नील भट्ट के कैरेक्टर से होती है.
इस दिन से टेलीकास्ट होगा नील भट्ट का शो
नील भट्ट के नए शो को लेकर उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा भी काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपकमिंग सीरियल मेघा बार्सेंज का टीजर शेयर किया और लिखा, “बधाई हो नील भट्ट… आपकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं.” शो का प्रीमियर 6 अगस्त को शाम 7 बजे कलर्स टीवी पर होगा. इस बीच, नील भट्ट पिछले कुछ वर्षों में कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं, जैसे 12/24 करोल बाग, जिंदगी विंस, तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही, लाल इश्क, रूप – मर्द का नया स्वरूप शामिल है.
Entertainment Trending Videos