Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों लीप को लेकर लाइमलाइट में है. ईशान यानी शक्ति अरोड़ा ने कन्फर्म कर दिया कि वो शो को अलविदा कह रहे हैं. इस बीच सीरियल के कई अन्य किरदारों ने शो छोड़ने की पुष्टि कर दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर आई थी रीवा का रोल प्ले कर रही सुमित सिंह को सेट पर पैनिक अटैक आया था. ऐसा इसलिए हुआ था कि सेट पर अचानक उनके कथित बॉयफ्रेंड शगुन पांडे आ गए. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई और एक्ट्रेस को पैनिक अटैक आ गया था. अब इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
क्या गुम है किसी के प्यार में की रीवा का बॉयफ्रेंड संग हुआ लड़ाई
गुम है किसी के प्यार में रीवा यानी सुमित सिंह की एंट्री लीप आने के बाद हुई थी. सीरियल में उनका किरदार रीवा का है, जो ईशान से बहुत प्यार करती है. इस बीच शो के सेट पर एक्टर शगुन पांडे के साथ उनकी लड़ाई की खबरें चल रही है. अब इसपर एक्ट्रेस ने पिंकविला से बात करते हुए एक्ट्रेस ने शगुन संग डेटिंग की अफवाहों का खारिज कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा वो शगुन के साथ रिलेशनशिप में नहीं है. उनके बीच फैमिली रिलेशनशिप है. हालांकि किस तरह कै फैमिली रिलेशनशिप है, इस बारे में एक्ट्रेस ने नहीं बताया.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में लीप को लेकर सवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे इस खबर के…
सुमित सिंह ने बताया क्यों सेट पर आए थे शगुन पांडे
सुमित सिंह ने बताया कि उनकी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं लग रही थी. ये बात उन्होंने जब शगुन पांडे को बताई तो वो उन्हें देखने सेट पर आ गए. एक्ट्रेस ने कहा शगुन सेट पर आए थे क्योंकि वो उनकी हेल्थ को लेकर परेशान थे. सुमित ने कहा कि सेट पर उनकी शगुन के साथ कोई लड़ाई नहीं हुई. हालांकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वो शूट करने के लिए रेडी थी. लेकिन प्रोडक्शन टीम ने खुद उसे आराम करने के लिए कहा. गौरतलब है कि चर्चा थी कि एक्ट्रेस का गुम है किसी के प्यार में सीरियल के किसी मेल को-स्टार से क्लोजनेस बढ़ रहा था और शगुन ये देखने आए थे. इसी को लेकर दोनों के बीच खूब लड़ाई हुआ.