Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में रीवा की भूमिका के लिए मशहूर सुमित सिंह एक नए शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस स्टार भारत की हाल ही में लॉन्च हुई थ्रिलर, शैतानी रस्में में धमाकेदार एंट्री करेंगी. सुमित ने तब भाविका शर्मा के शो को अलविदा कहा, जब मेकर्स ने इसमें लीप लाने का फैसला किया.
गुम है किसी के प्यार में की रीवा कौन से नए सीरियल में आएंगी नजर
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, शैतानी रस्में में सुमित एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. उन्हें शो में मुख्य किरदारों में से एक के रूप में चुना गया है. सीरियल की कहानी एक ऐसे परिवार को दिखाती है, जो अपनी सुरक्षा के लिए अंधेरी ताकतों का आह्वान करती है. हाल ही में शो ने 200 एपिसोड पूरे किए. सीरीज में विभव रॉय, नकियाह हाजी और सिद्धांत इस्सर भी हैं.
सुमित हाल को लेकर ये हुई थी कंट्रोवर्सी
सुमित हाल ही में तब सुर्खियों में आई, जब उनके कथित बॉयफ्रेंड शगुन पांडे से मुलाकात के बाद सेट पर उन्हें पैनिक अटैक आने की खबरें सामने आईं. इस कारण शूटिंग में भी देरी हुई थी. एक्ट्रेस से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि शगुन आए थे, लेकिन और जो बातें बोली गई ये सब मनगढ़ंत हैं. मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि शगुन और मैं एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
गुम है किसी के प्यार में से बाहर निकलने पर क्या बोली थी सुमित सिंह
सुमित सिंह ने गुम है किसी के प्यार में रीवा का किरदार निभाया था. शो से बाहर निकलने के बारे में पूछे जाने पर, सुमित ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं रीवा के किरदार से काफी जुड़ी हुई हूं. उसने जिन भी भावनाओं का सामना किया, चाहे वह प्यार, त्याग या दर्द हो, मैंने हर शेड्स के लिए अपना सब कुछ दिया. उस किरदार से आगे बढ़ना मुश्किल है, जो मुझे बहुत प्रिय है. मुझे रीवा बनना, उसके जैसे कपड़े पहनना, उसकी तरह महसूस करना पसंद था.”
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के इस एक्टर को मिला ये पॉपुलर शो, सामने आया नया लुक