Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. यह शो साल 2020 में शुरू हुआ और टीआरपी चार्ट पर इसे शानदार नंबर मिल रहे थे. हालांकि कुछ समय पहले ही शो ने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लाने के चक्कर में एक लीप लिया. जिसके बाद शक्ति अरोड़ा को ना चाहते हुए भी अलविदा कहना पड़ा. उनके बाद भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज नए लीड के तौर पर दिखाई दिए. दोनों रजत ठक्कर और सवी का किरदार निभाते हैं. सवी और रजत को भी अब दर्शकों का प्यार मिला है. इन-दिनों शो में शादी का सीक्वेंस चल रहा है.

क्या गुम है किसी के प्यार में के नए लीड होंगे ये एक्टर्स

बीते कुछ दिनों से गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी काफी डाउन चल रही है और ऐसी अफवाहें थीं कि शो लीप लेगा या ऑफ-एयर हो जाएगा, लेकिन हितेश ने तुरंत कंफर्म किया कि ये ऑफ-एयर नहीं हो रहा है. अब, कुछ अफवाहों में कहा गया है कि विजयेंद्र कुमेरिया और कृतिका सिंह यादव नए लीड बन सकते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि गुम है किसी के प्यार में के निर्देशक राजेश राम सिंह एक नया शो लेकर आ रहे हैं और विजय, कृतिका को लेने पर विचार कर रहे हैं.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत-सवी की शादी से पहले ईशा ने रखी 2 शर्त, क्या फिर भोसले-ठक्कर परिवार में होगा हंगामा

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टोररूम में भाग्यश्री को बंद कर देगी ईशा, रजत की मां को बचाने के लिए सवी लगा देगी अपनी जान

गुम है किसी के प्यार में के ऑफएयर होने की आई थी खबरें

राजेश राम सिंह ने भी शो के ऑफ-एयर होने की अफवाहों के बारे में भी बात की थी. उन्होंने फिल्मीबीट संग बात करते हुए कहा कि अफवाहें सच नहीं हैं और शो कहीं नहीं जा रहा है. खैर, अब सवी और रजत के फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर है. हालिया एपिसोड की बात करें तो हम देखते हैं कि सवी और रजत सई के लिए शादी कर रहे हैं, लेकिन रजत की पूर्व पत्नी आशका किसी भी कीमत पर शादी रोकना चाहती है. वह रजत को परेशान करने के लिए सईं को अपने साथ रखना चाहती है. हालांकि, सावी ने आशका को धोखा दिया और रजत से शादी कर ली.

Also Read-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की वजह से पति-पत्नी बनेंगे सवी-रजत, भगवान से मांगेंगे माफी