Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना टेलीविजन इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में से हैं. दोनों पहली बार रियलिटी शो बिग बॉस 13 में एक दूसरे से मिले थे. वहीं दोनों में प्यार हो गया, तबसे ये साथ हैं. कपल की जोड़ी ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन काफी कमाल की लगती है. सोशल मीडिया पर दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अब आसिम और हिमांशी का नया गाना ‘गवारा नहीं’ (Gawara Nahi) रिलीज हो गया है. गाने को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. वीडियो में आसिम और हिमांशी एक दूसरे संग रोमांस करते दिख रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में दोनों कपल दर्शकों को इमोशनल राइड पर ले जाएंगे. वहीं दोनों की केमिस्ट्री से दर्शकों के दिलों को छूना तय है. इस गाने को सुरीली आवाज मशहूर सिंगर अंकित तिवारी ने दी है. ‘गवारा नहीं कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए हैं, और संगीत भरत गोयल द्वारा प्रदान किया गया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो, आसिम को पहले ‘अब किस बरबाद करोगे’, नाइट्स एन फाइट्स और कई अन्य हिट ट्रैक देते हुए देखा गया था. हाल ही में, आसिम ने ‘आवाज’ नामक अपने रैप सॉन्ग की भी अनाउंसमेंट की है. गाने का टीजर 25 जून को जारी किया गया था. इसके अलावा, आसिम और हिमांशी ने पहले ‘पिंजारा’ नामक एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम किया था. दोनों का ये गाना काफी हिट रहा था.