IPL Auction 2022 में पहुंचे आर्यन खान और सुहाना, शाहरुख की पत्नी ने तसवीर शेयर कर दिया ऐसा रिएक्शन
शाहरुख खान के बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान ने शनिवार सुबह सुर्खियों में अपनी जगह बनाई क्योंकि स्टारकिड्स को आईपीएल ऑक्शन 2022 में देखा गया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/suhana-khan-and-aryan-1024x599.jpg)
शाहरुख खान के बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान ने शनिवार सुबह सुर्खियों में अपनी जगह बनाई क्योंकि स्टारकिड्स को आईपीएल ऑक्शन 2022 में देखा गया. सुहाना और आर्यन ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का ध्यान खींचा. आईपीएल नीलामी में वह अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शाहरुख खान की ओर से कार्यक्रम में शामिल हुईं. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अब उनकी मां गौरी खान का रिएक्शन सामने आया है.
गौरी खान ने दी प्रतिक्रियासोशल मीडिया पर जैसे ही स्टार किड्स की तस्वीरें सामने आईं, फैन्स हैरान रह गए और किंग खान की परंपरा को आगे ले जाने के लिए आर्यन और सुहाना की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये. गौरी खान ने भी बच्चों की तसवीर शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौरी खान ने सुहाना और आर्यन की तसवीर शेयर करते हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया है. गौरी ने ये तसवीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.
संग स्टारलेट सुहाना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर आर्यन के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में आर्यन और सुहाना को टीम के साथ रणनीति पर चर्चा करते हुए देखा गया और दोनों गहरे विचार में खोए से नजर आ रहे हैं. पोस्ट को साझा करते हुए, सुहाना ने इसे पर्पल हार्ट का कैप्शन दिया और उनकी प्रतिक्रिया निस्संदेह लोगों का ध्यान खींच रही है.
सुहाना खान पिछले दिनों फिल्म निर्माता जोया अख्तर के ऑफिस से बाहर निकलती दिखी थी. जिसके बाद कयास लगने लगे थे कि वो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं. बॉलीवुड फोटोग्राफर योगेन शाह ने स्टारकिड की तसवीरें पोस्ट की थी. इनमें वो व्हाइट कलर के टैंक टॉप में बेज रंग के कार्गो पैंट में नजर आई थी. हालांकि इसे लेकर सुहाना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.