Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का, एंट्री लेंगी Gandii Baat फेम ये एक्ट्रेस!
रियलिटी शो बिग बॉस का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ था. इसे देखने के बाद कंटेस्टेंट की बेताबी बढ़ गई कि कौन- कौन इस सीजन में दिखेगा. इस बीच एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी का नाम सामने आया है. कहा जा रहा है कि वो शो में हिस्सा लेने वाली है.
![Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का, एंट्री लेंगी Gandii Baat फेम ये एक्ट्रेस! 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/46694cf2-1597-4a31-a1e8-6ef1ad651585/flora5.jpg)
रियलिटी शो बिग बॉस का प्रोमो रिलीज के बाद फैंस की बेताबी बढ़ गई है. इसमें इस बार कई बड़े नामी चेहरे नजर आने वाले है. एक और नाम सामने आया है, जो है फ्लोरा सैनी. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस शो में भाग ले सकती है.
फ्लोरा सैनी को लेकर कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस 16 में भाग लेगी. हालांकि मेकर्स की तरफ कोई कन्फर्म नहीं किया गया है. इस बार शो अक्टूबर में शुरू होगा.
फ्लोरा सैनी काफी ग्लैमरस और हॉट है. इंस्टाग्राम पर उनकी कई बोल्ड फोटोज मौजूद है, जो फैंस की धड़कनें बढ़ा रही है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. उन्होंने अबतक 4000 से ज्यादा पोस्ट किए है.
फ्लोरा सैनी Lakshmi, Dhanak, Begum Jaan और Stree जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी है. अब देखना होगा कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का हिस्सा होती है या नहीं.
इसके अलावा फ्लोरा सैनी ओटीटी सीरीज गंदी बात सीजन 2, सिटी ऑफ ड्रीम्स, Wanna Have a Good Time में काम कर चुकी है. इसके अलावा हाल ही में अपना ऐप लॉन्च करने के लिए भी चर्चा में थी.