एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है. हमेशा खूबसूरत और लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है. खुद को फिट रहना भी एक बड़ी चुनौती है. टीवी की दुनिया के कई हसीनाएं है तो हमेशा ही अपनी फिटनेस से फैंस का ध्यान खींचती हैं. उन्हें फिटनेस आइकन माना जाता है. लेकिन मां बनने के बाद इस तरह की छरहरी काया और फिटनेस को लोग सपने मानते हैं तो वो पूरी तरह से गलत हैं. श्वेता तिवारी, बरखा बिष्ट जैसी एक्ट्रेसेस हैं जो हमें फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं…

श्वेता तिवारी

दो बच्चों की मॉम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी की से फेमस हुईं. उन्होंने अपनी लाईफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब भी इससे जूझ रही हैं. छोटी सी उम्र में वो मां बन गईं. लेकिन इसके बावजूद वो हमेशा खुद को फिट रखने में कामयाब रहीं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट बताते हैं कि वो दोनों बच्चों पलक और रेयांश के साथ बिजी शेड्यूल के बावजूद खुद के लिए थोड़ा समय निकाल ही लेती है. सिंगल मदर ने साबित कर दिया है कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और जो हमेशा अपने बच्चों को प्राथमिकता देना जानती है.

बरखा बिष्ट

बरखा बिष्ट की तरह काया पाने का हरकोई सपना देखता है. वो एक बच्ची की माँ है और उन्होंने हैंडसम हंक इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की है. उसके वॉशबोर्ड एब्स को देखकर यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि वो रीयल लाईफ में एक बच्चे की मां हैं.

श्वेता तिवारी से बरखा बिष्ट तक : टीवी की स्टाइलिश मॉम जो परफेक्ट फिगर से बना रहीं फैंस को दीवाना 2
Also Read: Kaun Banega Crorepati 13 Registration: अमिताभ बच्चन ने पूछा Coronavirus Vaccine से जुड़ा ये सवाल, सही जवाब देकर आप भी पहुंच सकते हैं हॉटसीट तक

काम्या पंजाबी

एक्ट्रेस को छोटे पर्दे पर वैम्प की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. दिवा ग्लैमरस मॉम की लिस्ट में अपनी जगह बनाती हैं और लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं. फिलहाल काम्या सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में देखी जा रही हैं.