Rashami Desai, Erica Fernandes, Rahul Vaidya : पिछले सप्ताह कुछ टीवी एक्टर्स के पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब पसंद किया. ऐसे में अगर आप अपने फेवरेट सेलेब्स के पोस्ट को किसी वजह से देख नहीं पाए तो उसे आप यहां देख सकते है. इसमें राहुल वैद्य का वीडियो, एरिका फर्नांडिस, रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे का क्यूट वीडियो शामिल हैं. इन स्टार्स के इंस्टाग्राम पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हुए. तो चलिए आपको दिखाते है इनके वायरल पोस्ट…

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य इस लिस्ट में सबसे आगे है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी लेडी लव के लिए ब्रेकफास्‍ट बनाते नजर आए थे. 1 मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो में राहुल कहते हैं, ‘बिग बॉस की प्रक्रिया जारी है. एक स्‍पेशल डिश है जो कि मुझे अली गोनी ने सिखाई है जिसका नाम है कैरमलाइज्‍ड एग्‍स. ये हाफ फ्राई स्‍टाइल है जिसमें हम थोड़ी सी शक्‍कर भी डालते हैं. मैं बना रहा हूं दिशा के लिए.’

एरिका फर्नांडिस

इन दिनों एरिका फर्नांडिस की बिकिनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. इसी बीच एरिका फर्नांडिस ने टीवी में 5 साल पूरे कर लिए हैं. एरिका फर्नांडिस ने इस खास मौके को बड़े ही शानदार तरीके से सेलीब्रेट किया था, जिसकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.


Also Read: Anupama Spoiler Alert : काव्या के साथ होने वाला है कुछ बहुत बुरा, आने वाला है अनुपमा की जिंदगी में तूफान

रश्मि देसाई

टीवी की क्यूट एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में देख सकते हैं कि पार्टी के बीच अंकिता और रश्मि ‘तेरा यार हूं मैं’ पर लिप सिंक कर रही हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर दोस्ती और प्यार वाला भाव देखने को को मिलता है.


Also Read: दिशा पटानी बिकिनी में दिखीं गजब की हॉट, Bold Photos

अली गोनी

एक्टर अली गोनी बहुत जल्द अपनी लेडी लव जैस्मिन भसीन संग एक म्यूजिक वीडियो नजर आने वाले हैं. दोनों साथ में टोनी कक्कड़ के गाने ‘तेरा सूट’ में नजर आएंगे. म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख फैंस बेताब हो गए है और गाने का इंतजार कर रहे है.