Filhaal 2 song : अभिनेता अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के फैंस को जिस सॉन्ग का इंतजार था, वो आज रिलीज हो गया है. फिलहाल 2 (Filhaal 2) सॉन्ग रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. गाने में दिखाया गया है कैसे अक्षय और नुपुर मिलते है और फिर अलग हो जाते है. नुपुर की शादी में एक्टर इमोशनल होकर नाचते नजर आ रहे हैं. पंजाबी सिंगर बी प्राक ने गाया है और ये 2020 की हिट सॉन्ग फिलहाल का सीक्वल है. देखिए ये जबरदस्त गाना.

Also Read: Chura Ke Dil Mera 2.0 : हंगामा 2 का ‘चुरा के दिल मेरा’ सॉन्ग हुआ रिलीज, शिल्पा संग मिजान जाफरी की जमी जोड़ी