Farmer wife sing lata mangeshkar song- पंजाब (Punjab) के रहने वाले एक किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक किसान अपनी पत्नी के साथ मिलकर गाना गा रहे है. पति-पत्नी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के गाने आवाज देके हमें तुम बुलाओ…’ को अपने अंदाज में गाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो लोगों को खूब पसन्द आ रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर पर ट्विटर यूजर जितेंद्र एस जोरावत ने शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, फुर्सत के क्षणों में किसान भाई खेतों में इस तरह मस्ती करते हैं. एक बात काबिले गौर हैं कि माननीया @mangeshkarlata दीदी के युगल गाने को जिस तरह निभाया है, बहुत प्रशंसनीय है. आप भी देखिए.. वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसन्द किया जा रहा है.

इस वीडियो में एक किसान अपनी पत्नी के साथ 1962 की फिल्म ‘प्रोफेसर’ का मशहूर गाना ‘आवाज देके हमें तुम बुलाओ…’ गाते हुए नजर आ रहे हैं. एनडीटीवी से खास बातचीत में लालचंद ने बताया कि यह वीडियो उन्होंने तब रिकॉर्ड किया था जब वह अपनी फैमिली के साथ राजस्थान गए थे. इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ गणेशगढ़ गांव के एक खेत में गाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया था.

इस वीडियो पर प्लेबैक सिंगर रेखा भारद्वाज ने कमेंट करते हुए लिखा, इस वीडियो को देखकर मेरी सुबह बन गई. बेहद खूबसूरत है यह वीडियो. आगे लिखती हैं कि इस वीडियो को देखकर मैं अभिभूत हो गई. वहीं, इस वीडियो पर सिंगर मोहित चौहान ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, बेहद खूबसूरत वीडियो है.

Posted By: Divya Keshri