Fact Check: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 को मिला विनर, फर्स्ट रनर अप के नाम से हटा पर्दा
खतरों के खिलाड़ी का सीजन 14 जुलाई में शुरू हुआ था और और आज रात शो को विनर मिल जाएगा. तीन महीने तक शो ने दर्शकों को बांधे हुए रखा. इस बीच विनर का नाम सामने आया है और इसमें कितनी सच्चाई है, आपको हम यहां बताते है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Khatron-Ke-Khiladi-14-winner-1-1024x683.jpg)
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 को आज विनर मिलने वाला है. आज ग्रैंड फिनाले है और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित है. फिलहाल टॉप 5 में शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, गशमीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और करणवीर मेहरा है. आज रात इन पांचों में से किसि एक के सिर पर विनर का ताज सज जाएगा. वहीं, फिनाले से पहले ही विनर के नाम का खुलासा हो गया है.
खतरों के खिलाड़ी 14 में टॉप 3 में इस कंटेस्टेंट ने बनाई जगह
खतरों के खिलाड़ी 14 के शनिवार के एपिसोड में रोहित शेट्टी ने सारे पांचों कंटेस्टेंट की तारीफ की. इस एपिसोड में पहला स्टंट एक चॉपर स्टंट था, जिसमें गशमीर महाजनी और करणवीर मेहरा आमने-सामने दिखे. इसमें करणवीर ने गश्मीर को हरा दिया और टास्क जीत लिया. उसके बाद कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार और शालीन भनोट के बीच टास्क हुआ, जिसमें शालीन उन दोनों से आगे निकल गए. अभिषेक और कृष्णा ने स्टंट को अबॉर्ट कर दिया और उनके फैसले से हर कोई हैरान हो गया. ऐसे में अभिषेक, कृष्णा और गशमीर डेंजर जोन में आ गए.
खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर और फर्स्ट रनर अप के नाम से हटा पर्दा
आखिरी में शालीन भनोट और करणवीर मेहरा के बीच स्टंट हुआ और इसमें करणवीर जीत गए. करणवीर पहले कंटेस्टेंट बन गए जो टॉप 3 की लिस्ट में शामिल हो गए. ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ ने विनर का नाम बता दिया है. ट्विटर हैंडल ने खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर करणवीर मेहरा को बताया है. पोस्ट में करणवीर की तसवीर लगी हुई है और विनर लिखा हुआ है. हालांकि मेकर्स और चैनल ले विनर का नाम अनाउंस नहीं किया है और इसका खुलासा आज रात के एपिसोड में होगा. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि टॉप 3 में करणवीर, गश्मीर और कृष्णा होंगे. करणवीर जहां विनर होंगे, गश्मीर फर्स्ट रन अप होंगे. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.