Taarak mehta ka ooltah chashmah फेम सचिन श्रॉफ बने दूल्हा,दुल्हनिया चांदनी की खूबसूरती देख दिल हार जाएंगे फैंस 8

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ ने शादी कर ली है. सचिन की ये दूसरी शादी है. शादी की तसवीरें सामने आ गई है और इसपर यूजर्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है.

Taarak mehta ka ooltah chashmah फेम सचिन श्रॉफ बने दूल्हा,दुल्हनिया चांदनी की खूबसूरती देख दिल हार जाएंगे फैंस 9

सचिन श्रॉफ ने चांदनी से शादी की है, जो उनकी बहन की सहेली है. चांदनी दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत लगी. येलो जोड़े में ये कपल साथ में काफी प्यारे लगे. शादी की तसवीरों से आपकी नजरें नहीं हटेगी.

Taarak mehta ka ooltah chashmah फेम सचिन श्रॉफ बने दूल्हा,दुल्हनिया चांदनी की खूबसूरती देख दिल हार जाएंगे फैंस 10

सचिन श्रॉफ ने बताया कि उनकी पत्नी चांदनी मनोरंजन जगत से नहीं है. वह पेशे से एक कार्यक्रम आयोजक और इंटीरियर डिजाइनर हैं. कॉकटेल पार्टी में मैंने उन्हें अपने दोस्तों से मिलवाया.

Taarak mehta ka ooltah chashmah फेम सचिन श्रॉफ बने दूल्हा,दुल्हनिया चांदनी की खूबसूरती देख दिल हार जाएंगे फैंस 11

सचिन की शादी में तारक मेहता शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता नजर आई. उन्होंने चांदनी के बारे में कहा, वह एक प्यारी इंसान है और दयालु है. वह एक वास्तविक व्यक्ति हैं और कोई है, जो हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा. मैं उनके साथ जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, खासकर जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण के लिए.

Taarak mehta ka ooltah chashmah फेम सचिन श्रॉफ बने दूल्हा,दुल्हनिया चांदनी की खूबसूरती देख दिल हार जाएंगे फैंस 12

सचिन श्रॉफ की शादी में शो गुम है किसी के प्यार में के स्टारकास्ट शामिल हुए. नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा तसवीर में दिख रही है. बता दें कि सचिन ने शो में राजीव का किरदार निभाया था. हालांकि कुछ महीनों बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था.

Taarak mehta ka ooltah chashmah फेम सचिन श्रॉफ बने दूल्हा,दुल्हनिया चांदनी की खूबसूरती देख दिल हार जाएंगे फैंस 13

एक्टर ने अपने दोस्तों के लिए एक कॉकटेल पार्टी रखी थी, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम पहुंची थी. उनकी पार्टी में बॉबी देओल भी शामिल हुए थे. बता दें कि सचिन ने प्रकाश झा की आश्रम में भी अभिनय किया था.

Taarak mehta ka ooltah chashmah फेम सचिन श्रॉफ बने दूल्हा,दुल्हनिया चांदनी की खूबसूरती देख दिल हार जाएंगे फैंस 14

सचिन ने पहले टीवी एक्ट्रेस जूही परमार संग शादी किया था. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए थे. कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है.