दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 12

सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत ‘टाइगर 3‘, 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. मूवी रिलीज होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे है.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 13

‘टाइगर 3’ वाईआरएफ की जासूसी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में है. जबकि जोया और टाइगर फिर से अपने रोल को दोहराते दिखेंगे.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 14

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सिनेमाई टाइमलाइन में यह पांचवीं फिल्म है. पिछली सभी चार फिल्में – ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ – ब्लॉकबस्टर रही हैं. दीवाली पर ये फिल्म कमाल कर पाएगी या नहीं, ये देखना बाकी है.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 15

टाइगर 3 में इमरान हाशमी, शाहरुख खान, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा और रिद्धि डोगरा भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने रोल के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस ली है.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 16

सोनम कपूर और सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो दिवाली के दौरान रिलीज हुई थी. फिल्म में सोनम और सलमान की जोड़ी ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया था. बॉक्स ऑफिस ने इसने करीब 388 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 17

पीरियड कोरियन फिल्म ‘मास्करेड’ से प्रेरित ‘प्रेम रतन धन पायो’ है. इस फिल्म से सलमान खान-सूरज बड़जात्या की जोड़ी की वापसी भी हुई. हालांकि मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 18

प्रेम रतन धन पायो का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है. फिल्म में अरमान कोहली, अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश और स्वरा भास्कर जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म ने 388 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 19

करण अर्जुन में शाहरुख खान और सलमान खान थे. इसके अलावा फिल्म में काजोल, ममता कुलकर्णी, जॉनी लीवर, रंजीत, आसिफ शेख, अशोक सराफ, जैक गौड और अर्जुन फिरोज खान भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 20

फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 43 करोड़ रुपए की कमाई की थी. सलमान और शाहरुख ने करण सिंह-अजय और अर्जुन सिंह-विजय का डबल रो प्ले किया था.

दिवाली पर सलमान खान की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, क्या tiger 3 से भाईजान कर पाएंगे कमाल? 21

सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड रोमांटिक एक्शन मनोरंजक फिल्म है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रुपये कमाए थे. सिद्दीकी द्वारा निर्देशित मूवी दर्शकों को काफी पसंद आई थी.

Also Read: Tiger 3 Advance Booking: पहले ही दिन सलमान खान की टाइगर 3 कमा सकती है 100 करोड़! बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका