Nora fatehi: कभी कॉफी शॉप में नोरा फतेही करती थी नौकरी, आज दिलबर गर्ल की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश 6

बॉलीवुड डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. नोरा ने बॉलीवुड में पहचान बनाने ने के लिए कड़ी मेहनत की है. आज वो एक जाना- पहचाना चेहरा है.

Nora fatehi: कभी कॉफी शॉप में नोरा फतेही करती थी नौकरी, आज दिलबर गर्ल की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश 7

नोरा फतेही कनाडा छोड़कर भारत आई थी और यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल देखा. जब वो यहां आई थी तो उनके पास सिर्फ 5,000 रुपये थे. दिलबर गर्ल ने पेट पालने के लिए कॉफी शॉप में काम किया था.

Nora fatehi: कभी कॉफी शॉप में नोरा फतेही करती थी नौकरी, आज दिलबर गर्ल की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश 8

शरूआती दिनों में भले ही नोरा फतेही ने काफी संघर्ष देखा हो, लेकिन आज वो लग्जरी लाइफ जीती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है. साथ ही मुंबई में उनके पास एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Nora fatehi: कभी कॉफी शॉप में नोरा फतेही करती थी नौकरी, आज दिलबर गर्ल की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश 9

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा के पास 5 करोड़ रुपये का लग्जरी वैनिटी वैन भी है. बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2014 में ‘रोर’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. वो बिग बॉस 9 में भी नजर आ चुकी है.

Nora fatehi: कभी कॉफी शॉप में नोरा फतेही करती थी नौकरी, आज दिलबर गर्ल की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश 10

वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही जल्द ही फिल्म 100% में नजर आएंगी. पिछली बार एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ सॉन्ग अच्छा सिला दिया तूने में नजर आई थी. ये गाना दर्शकों को काफी पसन्द आया था.