मुख्य बातें

बिग बॉस के गलियारों में हर दिन कई तरह की घटनायें होती है. बिग बॉस के घर में लाइव ऑडियंस ने घर के नये कैप्टन के रुप में शिव ठाकरे को चुना. इधर शालीन एक बार फिर आग बबूला हो गया है. वो बिग बॉस को लगातार कई धमकियां दे रहा है और घर का दरवाजा खोलने की बात कर रहा है. वहीं तुनिशा सुसाइड केस में आज एक बार फिर शीजान खान से पूछताछ होगी. दोनों का एक अनसीन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शीजान तुनिशा को गोद में उठाकर ले जा रहा है.