मुख्य बातें

बॉलीवुड गलियारों में हर दिन कई तरह की हलचल होती है. आज भी कुछ ऐसा ही है. जहां सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में पुलिस लागातर उनके एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान से पूछताछ कर रही है. इस दौरान उनपर कई बड़े आरोप लग रहे हैं. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया मोड़ सामने आया है. जहां कूपर अस्पताल के एक स्टाफ ने दावा किया है कि जब सुशांत के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था तब उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे.