Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल नया साल का जश्न मनाने के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं. अब कपल ने वहां से कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
फोटोज में कैटरीना अपने पति विक्की संग सनराइज का मजा लेती दिखाई दे रही हैं. वह जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा रही है. एक्ट्रेस जंगल में तेदुंआ देखकर काफी खुश हैं.
कैटरीना और विक्की कैजुअल लुक में काफी कूल लग रहे हैं. फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “सो मैजिकल…. मुझे लगता है कि यह मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है.”
कैटरीना ने तसवीरों में ब्लैक कलर की डंगरी पहनी रखी थी, जिसे उन्होंने एक शर्ट के साथ पेयर किया था. विक्की ने भी बेहद स्टाइलिश आउटफिट पहना हुआ था. फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी यहीं छुट्टियां मनाई थी.
विक्की और कटरीना ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना अगली बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में दिखाई देंगी. विजय सेतुपति के साथ उनकी क्रिसमस भी है. विक्की की बात करें तो, अभिनेता को हाल ही में गोविंदा नाम मेरा में देखा गया था. वह अगली बार मेघना गुलजार की सैम बहादुर में दिखाई देंगे