Junooniyatt Off Air: बंद होने जा रहा है जहान-इलाही का सीरियल! कौन शो लेगा इसकी जगह? जानिए यहां
Junooniyatt Off Air: टीवी एक्टर अंकित गुप्ता, नेहा राणा और गौतम विग स्टारर शो जुनूनियत इस साल फरवरी में शुरू हुआ था. शो की कहानी इलाही दोसांझ, जॉर्डन मेहता और जहान मेहता के इर्द-गिर्द घूमती है. कहा जा रहा है कि शो अब ऑफ एयर होने वाला है. चलिए आपको पूरी खबर बताते है.
![Junooniyatt Off Air: बंद होने जा रहा है जहान-इलाही का सीरियल! कौन शो लेगा इसकी जगह? जानिए यहां 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/06808735-2052-439c-8e9a-5e4cfff12171/Junooniyatt_Off_Air.jpg)
टीवी एक्टर अंकित गुप्ता, नेहा राणा और गौतम विग स्टारर शो जुनूनियत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है, जिसे दर्शक जानकर चौंक जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल उडारियां और जुनूनियत दोनों खतरे के क्षेत्र में हैं क्योंकि हाल के हफ्तों में संख्या में गिरावट आई है. चैनल उन शोज में से किसी एक को बंद कर सकता है जो अच्छा रिटर्न नहीं दे रहा है.
कलर्स का चांद जलने लगा के बाद डोरी उनका अगला बड़ा फिक्शन लॉन्च होगा. मार्केटिंग टीम विभिन्न क्षेत्रों में शो को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि चैनल उन शोज को बंद कर देगी, जो टीआरपी नहीं ला रही.
सूत्रों की मानें तो डोरे नवंबर में प्राइम टाइम स्लॉट पर लॉन्च होगा. उडारियां और जुनूनियाट जांच के दायरे में हैं. उडारियां के बंद होने या शाम 6:30 बजे के स्लॉट में जाने की संभावना अधिक है.
सूत्रों के अनुसार, जुनूनियत को बंद होने से बचाया गया है, लेकिन अगर संख्या नहीं बढ़ती है ऊपर, चैनल एक निर्णय ले सकता है. बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव के बावजूद, शो किसी तरह 1.1-1.2 टीआरपी रेंज में अटका हुआ है.
जुनूनियत शो के जल्द ही बंद होने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, कम संख्या धारावाहिक के शेल्फ जीवन को प्रभावित कर सकती है.
जुनूनियत फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था. हालांकि शो के ऑफ एयर की खबर जानकर फैंस काफी खुशी हो जाएंगे. फिलहाल मेकर्स की ओर से कुछ कहा नहीं गया है.
सीरियल जुनूनियत की कहानी इलाही दोसांझ, जॉर्डन मेहता और जहान मेहता के आस-पास घूमती है. तीनों की लव स्टोरी इसमें दिखाई गई है.
शो जुनूनियत में अंकित गुप्ता जहान का रोल निभाते है. बता दें कि बिग बॉस 17 में एक्टर इस सीरियल से पहले दिखे थे. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.
Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु के साथ अभीर की भी चली जाएगी जान! बेटी को जन्म देगी अक्षरा, रखेगी ये नामअंकित गुप्ता फतेह के रूप में अपनी भूमिका से प्रमुखता से उभरे, वह लंबे समय से उद्योग का हिस्सा रहे हैं, और वह पहले भी कई लोकप्रिय शो का हिस्सा रहे हैं.