Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से लोकप्रिय हुई क्यूट एक्ट्रेस रुहानिका धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. शो में रुहानिका एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी का रोल निभाती है. इस बीच एक्ट्रेस ने 15 साल की छोटी उम्र में ही करोड़ों का घर खरीद लिया है. इस बारे में एक्ट्रेस ने फैंस को बताया है.
रुहानिका धवन ने अपने सपनों का घर खरीद लिया है. घर की तसवीरें पोस्ट कर उन्होंने लिखा, मैंने एक बहुत बड़े सपने को पूरा किया है- खुद का घर खरीदा है. यह मेरे और मेरे लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. यह मेरे माता-पिता की मदद और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं होता.
रुहानिका धवन ने आगे पोस्ट में लिखा, मेरी मां का विशेष उल्लेख जो कुछ जादूगर है. वह हर तरह से देसी मां है जो एक-एक पैसा बचाती है और उसे दोगुना करती है. केवल भगवान और वह जानते हैं कि वह यह कैसे करती है!!
रुहानिका अब काफी बड़ी हो गई है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 2000 से ज्यादा पोस्ट किए है.
रुहानिका बेहद खूबसूरत हो गई है मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं और बड़ी होकर सिंगर, एक्टर और फैशन डिजाइनर बनना चाहती है.