Bade Achhe Lagte Hain 2: ‘राम’ के बाद ‘प्रिया’ ने शो को कहा अलविदा! इस वजह से एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला
Bade Achhe Lagte Hain 2: शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लीड एक्टर नकुल मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है. नकुल अब शो में नजर नहीं आएंगे. अब शो की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार भी शो को छोड़ रही है.
![Bade Achhe Lagte Hain 2: 'राम' के बाद 'प्रिया' ने शो को कहा अलविदा! इस वजह से एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/9b574858-8b9d-4c31-b2da-7cbc58ab0e8d/disha.jpg)
सोनी टीवी का पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो के लीड एक्टर नकुल मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है. वो राम का किरदार निभाते थे. अब दिशा परमार जो प्रिया का रोल निभाती है, वो भी इसे अलविदा कह रही है.
दिशा परमार अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर नहीं आएंगी. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने कहा कि, जब निर्माताओं ने लीप की शुरुआत की थी और मुझे पांच साल की बच्ची की मां की भूमिका निभानी थी, तो मुझे अपनी आशंका थी. लेकिन तब ट्रैक बहुत दिलचस्प था और मैंने इसका आनंद लिया.
दिशा परमार ने कहा कि, लेकिन, अब 20 साल के लीप के साथ, मुझे लगा कि मैंने शो में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और डेढ़ साल के बाद, यह आगे बढ़ने का समय है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं शो छोड़ रहा हूं, बल्कि नई परियोजनाओं और नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हूं.
दिशा ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्रिया के रोल से काफी पॉपुलर हो गई है. दिशा शो के शुरुआत से जुड़ी हुई थी और उनकी जोड़ी नकुल मेहता के साथ काफी जमती थी. फैंस को दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती थी.
इस सबके अलावा दिशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. उनके पति और सिंगर राहुल वैद्य के साथ वो अक्सर रोमांटिक तसवीरें पोस्ट करती रहती है. राहुल और दिशा एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते.