Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में से एक हैं. कपल जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है. ऐसे में अब शोएब ने ट्रोलर्स को लेकर बात की है.
शोएब ने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, बात करते हुए स्वीकार किया कि इन नेगेटिव कमेंट्स ने दीपिका को काफी बुरा लगता है. लोग उन्हें कहते हैं कि कितने तकिए बदलोगी?
शोएब इब्राहिम ने कहा, “हम उनके बारे में कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी मानसिकता ऐसी है. हम अब परेशान नहीं होते. हम एक परिवार के रूप में खुश हैं. अगर लोग हमें प्यार करना बंद कर देंगे, तो हम साथ में खुश रहेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जीवन की एक झलक देते हैं, लेकिन यह उनका पूरा जीवन नहीं है और पर्सनल लाइफ में घुसने का किसी को हक नहीं है.
ससुराल सिमर का अभिनेता ने यह भी बताया कि दीपिका कक्कड़ को एक साधारण जीवन जीने और अपने ससुराल वालों के साथ रहने में मजा आता है. उन्होंने कहा, “दीपिका के बिना मेरा जीवन अधूरा है. जहां शोएब का नाम होगा, वहां दीपिका का नाम होगा.
ट्रोलिंग कल्चर के बारे में बात करते हुए शोएब इब्राहिम ने उन्हें लताड़ा और कहा कि आजकल लोग किसी की तारीफ नहीं करते, बल्कि ट्रोल करते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि कई बार ये ट्रोल उन्हें और दीपिका को प्रभावित करते हैं. हालांकि उनका यह भी माननाहै कि जब लोग जिंदगी में बड़े होते हैं, तो ट्रोल्स का शिकार होते हैं.