Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 11

शो अनुपमा का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. शो में समर की मौत हो जाएगी, जिससे कहानी में नया टर्न आ जाएगा. उसकी मौत के बाद कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 12

वनराज समर की मौत के लिए अनुज कपाड़िया को जिम्मेदार ठहराएगा. हालांकि ये सामने नहीं आया है कि किस वजह से समर की मौत होती है.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 13

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट दर्शकों के होश उड़ा देगा. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि समर की मौत के बाद नये विलेन की एंट्री होगी, जो अनुपमा-अनुज की जिंदगी में नया तूफान ला देगा.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 14

कहा जा रहा है कि समर की मौत के बाद उसकी पत्नी डिंपी खलनायक बन जाएगी. जाहिर सी बात है कि डिंपी अपने पति को खोने का दुख बर्दाशत नहीं कर पाएगी और फिर बदला लेगी.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 15

डिंपी ने हमेशा अनुज का सम्मान और समर्थन किया है. ऐसे में जब उसे पता चलेगा कि अनुज की वजह से समर की मौत हुई है तो वो कैसे रिएक्ट करेगी.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 16

क्या डिंपी अनुज से बदला लेगी. क्या वह अपने पति की मौत के लिए जिम्मेदार होने के आरोपों के बाद अनुज के खिलाफ हो जाएगी. आगे की कहानी काफी रोमांचक होने वाली है.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 17

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, मालती देवी का सच जानकर समझ नहीं पा रहा है कि आखिर वो आगे क्या करें. मालती देवी उनसे अपनी मजबूरी बताती है.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 18

मालती देवी अनुज से कहती है कि जब उन्हें विदेश में अपना करियर बनाने का मौका मिला तो उन्होंने अनुज को अनाथालय में छोड़ दिया. जिसके बाद वो अपने सपने को पूरा करने चली गई. ये सुनकर अनुज काफी टूट जाता है.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 19

अनुज, मालती देवी को अपनी मां मानने से इनकार कर देगा. हालांकि अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वो उसकी एक बात भी नहीं सुनता.

Anupama: समर की मौत का बदला लेगा ये शख्स, नये विलेन की होगी एंट्री! अनुपमा-अनुज का जीना होगा दुश्वार 20

अनुपमा के जिंदगी में दो बड़े तूफान आने वाले है. ऐसे में अनुपमा कैसे इस मुश्किल से निकलेगी, ये तो आनेवाले एपिसोड में पता चलेगा.

Also Read: Anupamaa Maha Episode: समर की मौत के बीच अनुज का छलका दर्द, मालती देवी से पूछ बैठा ये मुश्किल सवाल