अब एल्विश यादव जियो सिनेमा पर आने वाले रियालिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में दिखाई देंगे. जी हां आप सोच रहे होंगे, कि एल्विश सिंगल है, तो वह किसके साथ दिखेंगे. तो आइये जानते हैं. टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया के बारे में बात करते हुए, एल्विश यादव ने कहा, “मैं टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे यह पसंद है कि यह शो कितना ईमानदार है. जब आप किसी रिश्ते में होते हैं, तो कभी-कभी आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत होती है कि आपका रिलेशन कितना मजबूत है और यदि आप अपने साथी पर भरोसा कर सकते हैं या फिर नहीं. उन्होंने कहा, “यह शो आपको ऐसा करने में मदद करता है, ताकि आप देख सकें कि आपका पार्टनर वास्तव में आपके लिए सही है या नहीं. यह आपके रिश्ते को समझने का एक स्पष्ट तरीका है.”