Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए है. एल्विश वायरल वीडियो में सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न की पिटाई करते दिखे. जिसके बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई. एल्विश पर शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एक अन्य यूट्यूबर पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजा है और यूट्यूबर की पिटाई मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. बता दें कि एल्विश ने बीते दिन अपना एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, कंटेंट क्रिएटर’ ने उन्हें और उनके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. वहीं, दिल्ली के रहने वाले शिकायतकर्ता सागर ठाकुर ने दावा किया कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.